बरेली: उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार ने बताया कि किसान भाइयों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्व0 चौधरी चरण सिंह जी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार के जन्म दिवस दिनांक 23 दिसम्बर 2017 को ‘‘किसान सम्मान दिवस‘‘ के रुप में मनाया जायेगा। दिनांक 23 दिसम्बर 2017 को प्रातः 10ः00 बजे से सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र बिलवा, बरेली परिसर में एक दिवसीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में चयनित प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में कृषि फसलों के उत्पादन बढ़ाने की तकनीकि आदि पर विचार- विमर्श किया जायेगा तथा कृषि विभाग के अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों तथा विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं के स्टालों के माध्यम से कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम में इच्छुक कृषकों को निशुल्क आंनलाइन कृषक पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी पंजीकरण हेतु कृषक के कृषि भूमि सम्बन्धी अभिलेख (खसरा, खतौनी, जोत वही) आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा मो0 नं0 होना अनिवार्य हैं।
इस एक दिवसीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कृषि की नवीनतम तकनीकि की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो।
8 comments