टीम इंडिया के उभरते हुए युवा स्पिनर कुलदीप यादव अपने हालिया प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं। फिर चाहे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला टेस्ट हो या वेस्टइंडीज दौरा। कुलदीप को जब भी मौका मिला उन्होंने अपने कप्तान के भरोसे को कभी ज़ाया नहीं जाने दिया। लेकिन अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ उन्हें अपनी फिटनेस पर भी ख़ासा ध्यान देने की ज़रूरत है। इस बात को कुलदीप भी अच्छी तरह से समझते हैं। कप्तान कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस की जो माहिम चलाई है उससे सभी खिलाड़ियों में फिट रहने को लेकर एक जागरूकता आई है और कुलदीप भी इस फिटनेस मुहीम का अहम हिस्सा हैं। एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए कुलदीप ने फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा “बहरहाल, विराट भाई लगातार मुझे अन्य चीजों से ज्यादा अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए कहते रहते हैं। वो मुझे अपनी फिटनेस और बॉलिंग पर ज्यादा मेहनत करने के लिए कहते हैं।”
अपने ऊपर कप्तान कोहली के भरोसे को लेकर कुलदीप ने कहा, “यह अच्छा है कि कप्तान कोहली मुझ पर और कलाईयों वाले स्पिनरों पर भरोसा करते हैं। यह टीम के लिए अच्छा है।” रवि शास्त्री और अनिल कुंबले के उनके लिए योगदान के बारे में कुलदीप ने कहा “मुझे नहीं लगता ज्यादा अंतर है। अनिल सर मुझे प्लान के बारे में बताया करते थे, रवि सर भी मुझे अलग-अलग गेंदबाजी योजनाओं के बारे में बताते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि दोनों के प्रयासों में ज्यादा अंतर है। मुझे लगता है कि दोनों ने मेरे साथ एक जैसा व्यवहार किया। मुझे कोई अंतर दिखाई नहीं देता क्योंकि इस पहलू के बारे में मैं ज्यादा नहीं सोचता। मैं इस बात पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करता हूं कि मैं अपने आपमें कैसे टीम के लिए ज्यादा सुधार कर सकता हूं। इसके लिए मैं अनिल सर से बातचीत किया करता था और रवि सर से भी बात करता हूं। अच्छी बात यह है कि वे दोनों मेरे लिए सहयोगी रहे।”