18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है, आज शाम तक रेलवे बोर्ड दोषी का नाम बताएं

देश-विदेश

नई दिल्ली: पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के खतौली में पटरी से उतर गई. इस हादसे में 23 लोगों की मौत और 156 ज्यादा के घायल हो गए. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा है कि आज शाम तक रेलवे बोर्ड दोषी का नाम बताएं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भीषण हादसा रेलवे की लापरवाही की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है कि दो दिन से ट्रैक पर दो दिन से सिग्नलिंग का काम चल रहा था. इस बात की जानकारी ड्राइवर को नहीं दी गई. ढीली कपलिंग वाले ट्रैक से ट्रेन 105 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरी और पटरी से उतर गई. इस वजह से यह भीषण हादसा हुआ.

प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मृतक मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. गौरतलब है कि मोदी सराकर के अब तक के कार्यकाल में यह 8वां बड़ा रेल हादसा है और इसमें ज्यादातर बड़े हादसे देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में ही हुए हैं.

मुआवजे की घोषणा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में खतौली के नजदीक हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों के लिए 3.5-3.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. प्रभु ने ट्वीट किया, “प्रत्येक मृतक के परिवारों को 3.5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.” उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मामूली तौर पर जख्मी हुए प्रत्येक व्यक्ति को 25 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

शाम 6 बजे तक मेरठ रूट में यातायात बंद
आज शाम 6 बजे तक के लिए मेरठ रूट की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या रूट बदला गया है. हादसे के बाद देहरादून-सहारनपुर-दिल्ली रूट पर दर्जनों ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है. देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली पैसेंजर, शालीमार एक्सप्रेस, दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी को रोक दिया गया है. स्टेशन अधीक्षक जवाहर सिंह ने बताया कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि ट्रेनों को किस रास्ते दिल्ली निकाला जाए.

हेल्पलाइन नंबर
डीएम, मुजफ्फरनगर- 9454417574
एसएसपी, मुजफ्फरनगर- 9454400314
सीएमओ, मुजफ्फरनगर- 9412333612, 9634092001
एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर- 9454401127
एसडीएम खतौली- 9454417008
सीओ खतौली- 9454401611
एसओ जीआरपी, मुजफ्फरनगर- 9454404449
रेलवे कंट्रोल रूम- 0131-2645238
आरपीएफ- 0131-2437160

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More