लखनऊ: प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकासखंड गोसाईगंज एवं मोहनलालगंज तहसील मोहनलालगंज जनपद लखनऊ के सहकारी समितियों व मलावली किसान सेवा सहकारी समिति के मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत संचालित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर गेहूं खरीद की समस्त तैयारियां पूर्ण पायी गई। उन्होंने गेहूँ खरीद तैयारी की बारीकी से समीक्षा की। समिति का संपर्क मुख्य सड़क लखनऊ वाराणसी रोड पर खुदाई के कारण बहुत खराब हो गया है। जिस पर श्री वर्मा ने निर्माण संस्था के सुपरवाइजर को तत्काल बुला कर संपर्क मार्ग ठीक कराने के निर्देश दिए। जिससे कि किसानों को गेहूँ क्रय केन्द्र पर अपना गेहूं लाने में कोई असुविधा ना हो।
इसके बाद श्री वर्मा ने साधन सहकारी समिति इस्माइल नगर विकास गंज गोसाईगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी उपस्थित पाए गए केंद्र पर 5 अप्रैल को एक किसान द्वारा 17 कुंतल गेहूं बेचा गया है जिसके भुगतान के संबंध पर जानकारी करने पर किसान द्वारा बताया गया कि आरटीजीएस हेतु बैंक प्रेषित कर दिया गया है। नगराम दक्षिण साधन सहकारी समिति के गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी एवं सचिव केंद्र पर उपस्थित पाए गए केंद्र पर 35 कुंटल की खरीद हो चुकी है तथा लगभग 20-25 कुंटल किसानों का गेहूं चावल हेतु रखा हुआ पाया गया केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि पल्लेदार के घर में शोक होने के कारण आज उनके द्वारा तुलाई का कार्य नहीं किया गया कल सुबह सभी गेहूं तोल लिया जाएगा, समय से किसान सेवा सहकारी समिति पर संचालित मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी उपस्थित पाए गए, समिति के सचिव अनुपस्थित नहीं पाएगा केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि तबीयत खराब होने के कारण अवकाश प्रार्थना पत्र रखकर दवा लेने चले गए हैं मंत्री ने अवकाश प्रार्थना पत्र का अवलोकन किया। केंद्र पर 15 कुंटल गेहूं की खरीद 2 अप्रैल को एक किसान द्वारा बेचने पर किया गया है।
श्री वर्मा ने अधिक से अधिक किसानों का कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देश दिए, केंद्र पर किसी भी किसान को अपना गेहूं लाने में किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही मानक के अनुसार अधिक से अधिक गेहूं क्रय करने के निर्देश तथा समय से किसान के खाते में पैसे का स्थानांतरण कराने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री ए0के0 सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।