देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्री केदारपुरी पुनर्निर्माण, एक्सपीडिशन-2018 का फ्लैग ऑफ आगामी 09 फरवरी, 2018 को करेंगे। इस सम्बंध में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय में तैयारी बैठक की। 51 सदस्यीय इस अभियान दल में विभिन्न क्षेत्रों के जानेमाने लोग रहेंगे। उत्तराखण्ड मूल के रहने वाले प्रशासन, इंजीनियरिंग, जियोलॉजी विज्ञान, पर्यावरण, मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अभियान का मकसद पुनर्निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर जायजा लेना है। साथ ही यात्रा की तैयारियों की भी जानकारी लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा दिये गए सुझाव के आधार पर वर्तमान में तेजी से चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में सुधार व परिवर्तन की जरूरत होगी, तो किया जाएगा। यह दल 09 फरवरी, 2018 की शाम को सीतापुर पहुंचेगा। 10 फरवरी को सोनप्रयाग से गौरीकुंड पहुंचने के बाद श्री केदारनाथ की ट्रेकिंग करेगा। 11 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्री श्री केदारपुरी में निर्माण स्थलों का भ्रमण करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा किये गए पांचों परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को देखेंगे। बर्फबारी के बावजूद वहां कार्य कर रहे मजदूरों, इंजीनियरों और अधिकारियों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाएंगे। इसके अलावा 2013 की आपदा में मृतकों की स्मृति में रामबाड़ा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री एक्सपीडिशन का फ्लैग इन भी करेंगे।
बैठक में आयुक्त गढवाल श्री दिलीप जावलकर, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, सचिव सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय, राज्य सम्पत्ति अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, प्रधानाचार्य निम कर्नल अजय कोठियाल, आई.जी. श्री संजय गुंज्याल, अपर सचिव पर्यटन श्रीमती ज्योति नीरज खैरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।