टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को कप्तान विराट कोहली का करीबी माना जाता है। पहले ऐसी खबरें आती रही हैं कि शास्त्री पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं, हालांकि अब उन्होंने माही को लेकर जो बयान दिया है, वो आपका दिल जीत लेगा। धौनी के बारे में शास्त्री ने कहा है कि उन्हें वनडे इतिहास के सबसे महानतम क्रिकेटरों में से एक के तौर पर गिना जाएगा।
शास्त्री ने कहा कि जब फिनिशर के रोल की बात आती है तो खेल के इतिहास में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं, जो धौनी से बेहतर हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी धीमी बैटिंग के बाद आलोचकों के निशाने पर आए धौनी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में खत्म हुई सीरीज में पारी के अंत तक टिककर एंकर की नई भूमिका नें नजर आए।
भारत ने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज 5-1 से और टी20 सीरीज 2-1 से जीतते हुए जोरदार वापसी की। दोनों सीरीज में धौनी ने बल्ले और विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया। धौनी ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए अपना रोल काफी हद तक बदला है और टीम मैनेजमेंट और कप्तान को भी धौनी से यही उम्मीद है।