15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोतवाली देहात क्षेत्र में 7 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश

हरदोई: थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ओमपुरी के पास बंद पड़ी फैक्ट्री से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से विभिन्न ब्राण्डों की 500 लीटर शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई।
इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बिरेन्द्र कुमार निवासी नयापुरवा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
2-अनूप द्विवेदी निवासी ग्राम फदनापुर थाना लोनार जनपद हरदोई ।
3-संतोष पाल निवासी मझिगवा अमरनाथ थाना हरियावाॅ जनपद हरदोई ।
4-राजू निवासी भवानी खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली
5-सोहन लाल निासी उदईखेड़ थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
6-दिनेश कुमार निवासी नयापुरवा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
7-राकेश तिवारी निवासी विकासनगर थाना कोतवाली देहात हरदोई ।
बरामदगी
1-खाली बोतले, विभिन्न कम्पनियों के 10 हजार ढक्कन
2-एथाइल एल्कोहल 200 लीटर
3-दो लाख शराब कम्पनियों के स्टीकर
4-शराब को रंग देने वाला केमिकल
5-पैकिंग मशीन
6-शराब की पेटी
7-निर्मित शराब 500 लीटर
8- एक मोटर साइकिल

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More