नई दिल्ली: एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और रेलवे ने कोयला, रेल और बिजली मंत्रालयों की कड़ी निगरानी में कोयले के लदान और बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति के संबंध में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। 14 नवबंर 2017 को दोनों ने मिलकर 250 कोयला रेकों का लदान किया।
नवबंर माह में एक दिन में 250 रेकों का लदान एक नया रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि कुछ कोयला खानों में लगातार होने वाली छिटपुट वर्षा के बावजूद हासिल की गयी है। सीआईएल और रेलवे ने प्रतिदिन 266 कोयला रेकों के लदान का लक्ष्य निर्धारित किया है।