नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अब बालाजी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के दूसरे सत्र में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। गौरतलब है कि बालाजी टीएनपीएल में अल्बर्ट टूटी पाईरेट्स टीम की ओर खेल रहे थे। अब उनकी जगह हरफनमौला खिलाड़ी एस अरविंद को शामिल किया गया है।
अपने संन्यास के बारे में मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि “मैं पूरी तरह से रिटायर नहीं हुआ हूँ। मैं अभी टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हूँ। टीम के साथ मैं हर एक मैच में बना रहूँगा। क्रिकेट का खेल लगातार मुझे कुछ ना कुछ सिखाता रहता हैं और मैं हमेशा से ही अपने खेल का मज़ा लेता हूँ।” आपको बता दें 35 वर्षीय बालाजी ने पिछले साल सितम्बर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था।