भारत ने रविवार को पांचवें वनडे में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज 5-0 से जीत ली. भारत ने पहली बार श्रीलंका की धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. भारत ने भुवनेश्वर कुमार (42/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 238 रन पर समेटते हुए कोहली के 30वें शतक और जाधव के अर्धशतक की बदौलत जीत का लक्ष्य 46.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आइए जानें कौन रहा इस मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज.
5 विकेट झटककर भुवनेश्वर बने मैन ऑफ द मैच
इस मैच में से पहले भुवनेश्वर ने इस सीरीज के तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 झटकते हुए शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
15 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज बने बुमराह
इस सीरीज में 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. बुमराह ने पांचवें मैच में 2 विकेट झटके. उन्होंने तीसरे मैच में 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वह किसी वनडे द्विपक्षीय सीरीज में 15 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.