अलीगढ: अपहृत शनि उम्र करीब 14 वर्ष पुत्र उमेश बघेल निवासी श्रीनगर कालोनी की बरामदगी हेतु सर्विलांस व एसओजी टीम तथा थाना क्वार्सी की पुलिस टीम द्वारा ओजोन सिटी व ग्राम याकूबपुर के मध्य सिधौली बम्बा के पास लोकेशन टेªस होने पर बदमाशों की घेराबंदी की गयी। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी जिसमंे एक बदमाश विष्णु पुत्र रमेश पाल निवासी गुलारा थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर बदमाश जितेन्द्र पुत्र भगवानदास निवासी भागरी थाना बिजयगढ को पकड़ कर उसके कब्जे से अपहृत शनि को सकुशल बरामद किया गया । एक बदमाश फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास दो तमन्चे 315 बोर, 07 जीवित व 03 खोखा कारतूस व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-विष्णु पुत्र रमेश पाल निवासी गुलारा थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ।
2-जितेन्द्र पुत्र भगवानदास निवासी भागरी थाना विजयगढ जनपद अलीगढ।
बरामदगी
1-अपहृत बालक सकुशल बरामद
2-दो तमन्चे 315 बोर, 07 जीवित व 03 खोखा कारतूस
3-एक चोरी की मोटर साइकिल