साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत जैसे गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलो में बैडमिंटन में सिंगल्स में खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों और मिक्स्ड डबल्स खिताब वाली टीम के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम के खिलाड़ियों को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इनाम देकर मालामाल कर दिया। सभी खिलाड़ियों को यह सम्मान भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंत विश्व शर्मा ने दिया।
इससे पहले दिन में फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) ने भारतीय बैडमिंटन की गोल्डन गर्ल साइना नेहवाल और पीवी सिंधू को उनके व राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ सम्मानित किया।
भारतीय बैडमिंटन संघ राष्ट्रमंडल खेलों में महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल को 20 लाख रुपये, महिला रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू और पुरुष वर्ग में सिंगल्स किदाम्बी श्रीकांत को दस-दस लाख रुपये का बतौर इनाम दिए।
सात्विक साईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष डबल्स में मेडल जीतने वाली पहली जोड़ी बन इतिहास रचने पर 15लाख रुपए (साढ़े सात-साढ़े सात लाख रुपए)का चेक दिया गया।
कार्यक्रम में भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
1/ They have brought the nation immense laurels. Today Badminton Association of India felicitated the players, coaches and support staff of India Badminton team for their stupendous success in recently held #CommonwealthGames2018 at Gold Coast, Australia. @BAI_Media @GC2018 pic.twitter.com/R9sijCbiby
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 5, 2018
2/ I humbly acknowledge the kind words that the players, coaches and support staff have about me and the Association. I promise that we shall continue to extend all possible assistance to our players in order for them to flourish and excel. My very best wishes to you all. pic.twitter.com/ypco2d1ZWr
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 5, 2018