अमरोहा: थाना गजरौला पर श्री बलवीर सिंह निवासी गनेश एन्कलेव अकबरपुर बेहरामपुर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद द्वारा सूचना अंकित करायी कि 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिल्ली से गजरौला आने के लिए उसकी गाडी बुक की गयी एवं उन 02 व्यक्तियों द्वारा गजरौला में बसैंली फाटक के पास चाकू तमंचे दिखाकर गाडी, मोबाईल व पर्स लूट लिया गया। इस सूचना के आधार पर थाना गजरौला पर मु0अ0सं0 42/2018 धारा 394 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 19-01-2018 को रात्रि करीब 03.30 बजे थाना गजरौला पुलिस द्वारा कुमराला चैकी के पास धनौरा मार्ग पर एक संदिग्ध गाडी को रोकने का प्रयास किया गया तो गाडी में बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। पुलिस पार्टी द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तमंचा कारतूस, लूटी गयी वैगन आर गाडी बरामद की गयी। पूछताछ पर अभियुक्तों ने घटना को कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अवनीश कौशिक निवासी ग्राम बीबीपुर बास्टा थाना चाॅदपुर जनपद बिजनौर।
2- उम्मीद निवासी मौहल्ला घण्टाघर कस्बा व थाना बछरायॅू जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1. लूटी गयी गाडी वैगन आर नं0-न्च्16 क्ज्.9529
2. एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर
4. 2200 रूपये ।
5. 02 मोबाईल फोन
6. पर्स एवं आधार कार्ड पीड़ित बलवीर।