देहरादून: प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त ने विधान सभा सभागार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान सचिव गन्ना विनोद शर्मा ने अवगत कराया कि पेराई सत्र 2016-17 में कुल 350.60 लाख कुन्तल गन्ना पेरा गया। कुल गन्ना देय मूल्य 1079.96 करोड़ के सापेक्ष 777.65 करोड़ का भुगतान हो गया है। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल द्वारा किसानों का वर्ष 2016-17 का 210.34 करोड़ बकाया गन्ना मूल्य के सापेक्ष 174.51 करोड़ रू0 गन्ने मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। गन्ना मंत्री ने अवशेष 35.84 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान 20 जुलाई तक करने का के निर्देश दिये। इकबालपुर चीनी मिल उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि गन्ना किसानों का 58 करोड़ रू0 का भुगतान अवशेष है, जिसमें से 20 करोड़ रू0 बैंक लोन स्वीकृत हो चुका है, जिससे माह जुलाई तक किसानों को गन्ना मूल्य के रूप में भुगतान कर दिया जायेगा। गन्ना मंत्री ने चीनी मिल इकबालपुर के प्रतिनिधि से अवशेष भुगतान अन्य संसाधन से 15 जुलाई, 2017 तक करने के निर्देश देते हुए पुनः भुगतान की समीक्षा करने के निर्देश सचिव को दिये। गन्ना मंत्री के निर्देश पर लक्सर चीनी मिल के प्रबन्धक द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य अवशेष 34.46 करोड़ का भुगतान 15 जुलाई तक करने की स्वीकारोक्ति दी।
सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि गत पेराई सत्र 2015-16 का सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों का गन्ना मूल्य भुगतान रू0 44.54 करोड इसी सप्ताह कर दिया जायेगा। उनके द्वारा पेराई सत्र 2016-17 का भुगतान के लिए शासन से वित्तीय सहायता की मांग पर वित्त मंत्री ने वित्त अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबन्धकों/अधिशासी निदेशकों के साथ मिल की समीक्षा कर तदालोक में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सहकारी चीनी मिलों की मेन्टनेंस, कार्मिकों के वेतन आदि खर्च एन0सी0डी0सी0 से पोषित कराने से सम्बन्धित प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये तथा सरकार की ओर से बैंक गारण्टी देने का आश्वासन दिया। गन्ना मंत्री ने मिलों के बेहतर प्रबन्धन हेतु समिति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया जिसमें स्थानीय गन्ना किसानों को सदस्य के रूप में शामिल करने के निर्देश दिये। बाजपुर चीनी मिल में कृषकों द्वारा की गयी शिकायत पर अपर सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो चीनी मिल मंे हुई अनियमिताओं की जांच करेगी और शासन को रिपोर्ट देगी। गन्ना मंत्री ने बाजपुर चीनी मिल में कृषकों के गन्ना मूल्य के वर्ष 2015-16 के लम्बित गन्ना मूल्य भुगतान इसी सप्ताह करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर सचिव, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रदीप सिंह रावत, श्री ए0के0 भट्टाचार्य, महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0, अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा श्रीमती दिप्ती सिंह,जी0एम0 चीनी मिल बाजपुर विष्णु कुमार मिश्रा, चीनी मिल सितारगंज के अधिकारी अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला सहित निजी क्षेत्र की चीनी मिल के प्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित थे।