लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने आवास पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विगत 04 साल में ऐसे.ऐसे कार्य किये हैं जिससे जनहित का सुधार हुआ है । साथ ही विगत वर्षो में अर्थव्यवस्था जो पटरी से उतरी हुई थी वह भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में काफी सुदृढ़ हुई है। आज का बजट देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला है।
उन्होंने वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह बजट किसानोंए युवाओंए ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने वाला तथा देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला है। वर्तमान केंद्र सरकार के शासनकाल में गरीबों एवं किसानों को काफी लाभ पहुंचाने के साथ साथ युवाओं को नौकरी भी प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि इस बजट से जीडीपी बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति से देश की प्रगति होगी।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु समुचित प्रावधान किये गए हैं। अब अच्छे से अच्छे उपचार के लिए किसी भी गरीब को परेशान नही होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि एक स्वास्थ्य मंत्री का सपना होता है कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक हम कैसे पहुंच सकते है उस आयुष्मान भारत का एलान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उसे आज पूरा कर दिया है।