आज के समय में बालों का गिरना एक आम बात है लेकिन शुरूआती दौर में हम इस ओर ध्यान ही नहीं देते। लोगांे की परेशानी तब बढने लगती है, जब वे गंजेपन की ओर अग्रसर होने लगते हैं। फिर आप महंगे-महंगे टीटमेंट लेने लगते हैं। लेकिन इन सब परेशानी से बचने का एक उपाय है कि समय रहते गिरते बालों को गिरने से रोक लिया जाए।
तो चलिए जानते हैं गिरते बालों को रोकने के कुछ घरेलू नुस्खे-
लौकी के जूस को बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड दें। इसके बाद बालों को धो लें। इससे आपके बालों को काफी फायदा होगा।
अक्सर बाल इसलिए भी टूटते हैं क्योंकि अक्सर हम अपने बालों को रबर बैंड का इस्तेमाल कर बहुत ज्यादा टाइट बांध लेते हैं। ऐसे में बालों को जितना संभव हो लूज रहने दें और बांधना भी हो तो हल्का सा नॉट बांधें।
बादाम के तेल को हल्का गर्म करके बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने बालों को शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करते हुए अच्छी तरह से धो लें।
जब आप बालों को धो लें उसके बाद एक चम्मच नींबू के रस को बालों पर लगाएं और फिर तौलिए से बालों को अच्छी तरह से सुखा लें और बालों को सामान्य तरीके से स्टाइल करें। इस उपाय से आपको गिरते बालों से छुटकारा मिलेगा।
नवयुग संदेश