नई दिल्ली: दुनियाभर में बड़े-बड़े इवेंट्स की भविष्यवाणी अक्सर जानवरों ने की है और एकदम सटीक की है। 2010 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पॉल ऑक्टोपस तो याद ही होगा जिसने मैचों की भविष्यवाणी की थी। ऐसे कई और जानवर रहे हैं जिन्होंने बड़े-बड़े इवेंट्स की भविष्यावाणी कर रिजल्ट पहले ही सही बता दिया है। ऐसी ही एक भविष्यवाणी गुजरात चुनाव के बारे में चल रही है।
पॉल ने शुरु किया था भविष्यवाणी का ट्रेंड
भविष्यवाणी की ये शुरुआत साल 2010 में पॉल ऑक्टोपस से हुई थी। साउथ अफ्रीका में हुए फीफा वर्ल्ड कप के बारे में पॉल की सभी भविष्यवाणियां सही निकलीं थीं। पॉल की जर्मनी को लेकर सभी भविष्यवाणियां सही साबित हुई थीं। वहीं फाइनल में जीत स्पेन की होगी, ये भी पॉल ने पहले ही बता दिया था।
ये जानवर भी आए थे सुर्खियों में
यूरो 2012 के समय Fred the Ferret भी वायरल हुआ था जो अपनी सटीक भविष्यवाणियों से चर्चा में आया था। इसके अलावा Nicholas the Llama भी काफी खबरों में रहा था जिसने चैंपियन लीग में चेल्सी की जीत का दावा किया था।
हथनी ने की थी सही भविष्यवाणी
इसके बाद साल 2016 में हुए यूरो कप में भी एक हथनी की भविष्यवाणियां सही साबित हुई थीं। जर्मनी के एनमिल पार्क की हथनी नेली ने यूरो कप के सभी परिणाम सही बताए थे। उसके सामने दोनों टीमों के गोल पोस्ट बनाकर एक फुटबॉल रख दी जाती थी। इसके बाद वो जिस गोल में बॉल मारती थी, वही टीम मैच जीतती थी।
गुजरात चुनाव में कुत्ता कर रहा है भविष्यवाणी
अब गुजरात चुनाव के दौरान एक कुत्ता वायरल हो रहा है जो बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी कर रहा है। इस कुत्ते से जब पूछ जा रहा है कि मोदी आवे छू तो ये पने दोनों पैर हिला रहा है। वहीं राहुल और कांग्रेस के नाम पर ये चुप है। इस कुत्ते का वीडियो बीजेपी आईटी सेल के इनचार्ज अमित मालविय ने शेयर किया है।
Cute little thing knows it all…
Amit Malviya (@malviyamit)
oneindia