14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गैंग सरगना सहित 14 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद: थाना दक्षिण पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सुहागनगर चैराहा के पास एवं सर्विस रोड पर लक्ष्मी बैंगल स्टोर के पास 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 31 बोरी जिंक व आठ बोरी सोडा, दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस, दो मोटर साइकिलें, एक आटो लोडर यूपी 83 एटी 5037 व एक ट्रक नं0 आरजे 05 जीबी 1863 बरामद हुई ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उनका सरगना ब्रजेश कुमार है। इनके द्वारा फैक्ट्रियों में काम करने वाले नई उम्र के लड़को को अधिक पैसे देने का लालच देकर उनसे चोरी कराते हैं और खरीद कर अन्य फैक्ट्रियों में सप्लाई करते हैं ।
इस संबंध में थाना दक्षिण पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ब्रजेश कुमार नि0 न्यू प्रीतम नगर गली न0-1 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
2-चन्दन उर्फ आजाद नि0 बस स्टैण्ड वाली गली न0-1 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
3-सर्वेश पुत्र छोटेलाल राठौर नि0 ऐलानी नगर आशफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
4-विक्रम पुत्र विजय गुप्ता निवासी देवनगर गली नं0-1 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
5-आषीश पुत्र गोविन्द सिंह यादव निवासी नगरिया पंचम थाना नारखी फिरोजाबाद
6-सूरज पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी देवनगर गली नं0-1 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
7-वीरेश पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी न्यू प्रीतम नगर गली नं0-1 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
8-धर्मवीर पुत्र राजवहादुर निवासी न्यू प्रीतम नगर गली नं0-1 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
9-संजीव बाबू नि0 जगजीवन रामनगर गली नं0-1 थाना दक्षिण फिरोजाबाद
10-आकाश पुत्र व्रजवासी यादव नि0 गोविन्दनगर न0 भाऊ थाना दक्षिण फिरोजाबाद
11-राहुल उर्फ बाटा निवासी गली नं0-2 देवनगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद
12-चउआ उर्फ योगेश पुत्र जगदीश यादव निवासी न0 भाऊ थाना दक्षिण फिरोजाबाद
13-अन्नू उर्फ अनुज नि0 सुहागनगर वाल्मीक गली थाना दक्षिण फिरोजाबाद
14-बॉवी उर्फ मनोज निवासी देवनगर गली नं0-1 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद

बरामदगी
1-31 बोरी जिंक व आठ बोरी सोडा
2-दो तमंचे 315 बोर चार कारतूस
3-दो मोटर साइकिलें
4-एक आटो लोडर यूपी 83 एटी 5037
5-एक ट्रक नं0 आरजे 05 जीबी 1863

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More