स्पेन की गार्बिन मुगरुजा ने पांच बार की विंबलडन चैंपियन वीनस विलियम्स को सीधे सेटों में हराते हुए अपना पहला विंबलडन खिताब जीता। मुगरुजा ने अमेरिकी दिग्गज वीनस को 7-5,6-0 से हराकर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया।
सेंटर कोर्ट में खेले गए मुकाबले में 9 साल बाद बड़े खिताब जीतने के इरादे से उतरी अमेरिकी दिगग्ज ने पहले सेट में तो संघर्ष किया लेकिन दूसरे सेट में मुगरुजा ने वीनस को एक भी मौका नहीं दिया और बिना गेम हारे टाइटल अपने नाम कर लिया।
23 साल की मुगरुजा 24 साल बाद स्पने के लिए ग्रास कोर्ट पर खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी है। इससे पहले 1994 में कोंचिता मार्टिनेज ने अमेरिका के मार्टिना नवरातिलोवा को हरा कर पिछली बार ग्रास कोर्ट जीता था।
14वीं सीड मुगरुजा का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम है इससे पहले 2016 में उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। उस मुकाबले में उन्होंने वीनस की बहन सेरेना को हराया था।