देवरिया: एसटीएफ एवं थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर डीसीएम नं0 यूपी-60टी-5354 को रोकने का प्रयास करने पर चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर बैतालपुर इण्डियन आयल डिपो के पास रोक लिया गया तथा चालक को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली गयी जिसमें 6000 गत्तों में कुल 28,800 शराब की बोतलें गोवा स्पेशल व्हिस्की चण्डीगढ़ प्रोडक्ट
बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख 84 हजार रूपये बतायी जा रही है।
पूछताछ पर चालक/अभियुक्तों ने अपने नाम अब्दुल खान निवासी 7/13 तालाब मोहल्ला थाना सोहागपुर जनपद सहडोल म0प्र0, 2-अलाउद्दीन अलाउद्दीन अंसारी निवासी डुमरहर थाना दरौली जनपद सिवान बिहार व 3-संतोष साहनी निवासी डुमरहर थाना दरौली जनपद सिवान बिहान बताया।
इस संबंध में थाना गौरीबाजार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अब्दुल खान निवासी 7/13 तालाब मोहल्ला थाना सोहागपुर जनपद सहडोल म0प्र0 2-अलाउद्दीन अलाउद्दीन अंसारी निवासी डुमरहर थाना दरौली जनपद सिवान बिहार
3-संतोष साहनी निवासी डुमरहर थाना दरौली जनपद सिवान बिहार
बरामदगी
1-6000 गत्तों में कुल 28,800 शराब की बोतलें गोवा स्पेशल व्हिस्की चण्डीगढ़ प्रोडक्ट
2-एक डीसीएम