लखनऊ: दिनांक 12 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण बैंकों के अध्यक्षों तथा अन्य बैंकों के महा प्रबंधकों के साथ संस्थागत वित्त निदेशालय के सभागार में 13 फरवरी को अपराह्न 4:00 बजे से प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जायेगा। इसकी अध्यक्षता संस्थागत वित्त, बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय के सभाकक्ष में महा निदेशक श्री शिव सिंह यादव करेंगे।
महानिदेशक श्री यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उ0प्र0 द्वारा इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना, महत्वपूर्ण बैंक वित्त पोषित शासकीय
योजनाओं तथा उत्तर प्रदेश विकास एजेंडे को सफल बनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जायेगा। ग्रामीण बैंकों के माध्यम से प्रदेश में संचालित की जाने वाली नई योजनाओं के प्रस्तावों पर भी चर्चा की जायेगी।
10 comments