मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार किंग खान अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के कारण खबरों में है. दरअसल मुंबई के गोरेगांव इलाके में शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस के एक हिस्से को बीएमसी ने तोड़ दिया है बीएमसी ने प्रोडक्शन हाउस चिलीज की 2,000 वर्ग फुट में गैरकानूनी तरीके से बनी कैंटीन पर हथौड़ा चलाया है ये कैंटीन ऑफिस के टेरेस पर बनाया गया था. इसलिए पुलिस और महानगरपालिका अधिकारियों की मौजूदगी में ये तोड़क करवाई की गई।
हालांकि शाहरुख की टीम की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि ‘इस प्रॉपर्टी का रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट मालिक नहीं बल्कि किराएदार है इस बिल्डिंग में बाहर की ओर एक खुली जगह है जहां बैठने की सुविधा है यहां सभी कर्मचारी अपने घर से लाया हुआ खाना खाते है, ये कैंटीन नहीं है लेकिन किसी गलतफहमी के कारण बीएमसी ने उस हिस्से को तोड़कर गिरा दिया।
#Mumbai: BMC demolished an illegal construction at Shah Rukh Khan’s Red Chillies VFX office in Goregaon yesterday. pic.twitter.com/0kyfln0bbZ
— ANI (@ANI) October 6, 2017
Red Chillies Vfx is a tenant and not the owner of the property mentioned. It is not an operational canteen: Red Chillies in a statement
— ANI (@ANI) October 6, 2017
दरअसल कुछ महीनों पहले ही गोरेगांव के डीएलएच पार्क के चौथे फ्लोर पर शाहरुख ने अपने प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के लिए ऑफिस की जगह किराए पर ली थी।