बस्ती: थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम बनहा के जंगल से चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 22 मोटर साइकिलें, एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। पूंछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद मोटर साइकिलो को जनपद बस्ती व आसपास के जनपदों से चोरी कर उनके नं0 प्लेट बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर नेपाल भेजने हेतु एकत्रित करना बताया, जिसके सम्बन्ध मे छानबीन की जा रही है।
इस सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 421/17 से 424/17 धारा 41/411/414/419/420/467/468/401 भा0द0वि0 व 25 शस्त्र अधिनियम के अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मंगल उर्फ तूफानी निवासी लवदहा थाना हरइया जनपद बस्ती।
2. निहाल उर्फ अमित निवासी मरही थाना हरइया जनपद बस्ती।
3. लालमन यादव निवासी बनहा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
4. रामसुधार चैधरी निवासी टिकरिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
बरामदगी
1. चोरी की 22 मोटर साइकिलेें
2. एक तमंचा 12 बोर, 02 कारतूस