लखनऊ: थाना कृष्णानगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बाराविरवा चैराहे पर बदनाम लड्डू के पास वाहन चेकिंग के दौरान सब्जी मण्डी की ओर से दो मोटर साइकिल पर सवार दो-दो व्यक्तियों को रोका गया, तो वह भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पकड़े गये व्यक्तियों ने लखनऊ के भीड़ भाड़ वाले स्थानों व अस्पतालों और शापिंग काम्प्लेक्स आदि से मोटरसाइकिलें चोरी कर उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर लखीमपुर खीरी, हरदोई तथा नेपाल आदि में बेचना तथा चोरी किये गये काफी वाहन नादरगंज फैक्ट्री एरिया में एक अर्ध निर्मित मकान खण्डहर में छिपा रखना बताया। अभियुक्तों ने बताया कि गाड़ियों के फर्जी कागजात राजेश कुमार चैरसिया के द्वारा तैयार किया जाता था। अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की 43 मोटर साइकिलें बरामद हुई। बरामद गाड़ियों में से 8 वाहनों के संबंध में थाना कृष्णानगर व सरोजनीनगर पर पंजीकृत हैं, शेष के संबंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अजय शुक्ला उर्फ नन्हके गिरि निवासी ग्राम झिझौली थाना अतरौली जनपद हरदोई हालपता किराये का मकान सुनील मदन खेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ ।
2-अनुज कुमार निवासी भैसासुर कला थाना अतरौली जनपद हरदोई ।
3-संजय निवासी ग्राम किठौनी थाना अतरौली जनपद हरदोई ।
4-राजेश कुमार चैरसियाय निवासी सी-167 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
बरामदगी
1-चोरी की 43 मोटर साइकिलें