नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष 2017-18 में अगस्त, 2017 तक प्रत्यक्ष कर वसूली में वृद्धि दर्ज की गई। प्रत्यक्ष कर वसूली, शुद्ध रिफंड 2.24 लाख करोड़ रूपये रहा। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है। यह वसूली वित्त वर्ष 2017-18 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान का 22.9 प्रतिशत है।
जहां तक सकल राजस्व वसूली में कारपोरेट आयकर के लिए वृद्धि दर और व्यक्तिगत आय कर में वृद्धि दर का प्रश्न है कारपोरेट आय कर में पांच प्रतिशत की वृद्धि और व्यक्तिगत आय कर में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन रिफंड समायोजन के बाद कारपोरेट आयकर में शुद्ध वृद्धि 18.1 प्रतिशत और व्यक्तिगत आयकर में 16.5प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल 2017 से अगस्त 2017 के दौरान 74,089 करोड़ रूपये की रिफंड राशि जारी की गई है। यह वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में जारी रिफंड राशि से 7.2 प्रतिशत कम है।
7 comments