लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने आज लखनऊ के ट्रांस गोमती क्षेत्र में मेट्रो के निर्माणाधीन रुट एवं स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस क्रम में हनुमान सेतु के निकट गोमती पर पुल (यह 85 मीटर लम्बा बगैर खम्भे का पुल है), आईटी कालेज चैराहा, पुलिस लाइन मेट्रो स्टेशन, इंदिरा ब्रिज के निकट 60 मीटर लम्बा बगैर खम्भे का पुल, बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन, कुकरैल नाले के ऊपर डबल हाइट ब्रिज, लेखराज स्टेशन, राम सागर मिश्रा स्टेशन, इंदिरा नगर स्टेशन तथा अंतिम मेट्रो स्टेशन मुंशीपुलिया इन समस्त रुट का निरीक्षण किया और मेट्रो के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेट्रो के समस्त निर्माण कार्य मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुसार शीघ्रता से किया जाए तथा निर्माण के दौरान स्थानीय निवासियों को कोई असुविधा न होने पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसके साथ ही मेट्रो के मार्ग में ट्रांसगोमती क्षेत्र में पड़ने वाले चार नालों का भी निरीक्षण किया और संबंधित मेट्रो एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों की शीघ्र मरम्मत कराया जाए ताकि बारिश के कारण जलभराव न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि मेट्रो के निर्माण के कारण जो भी मार्ग/सड़कें आदि क्षतिग्रस्त हों उनका पुनर्निर्माण/मरम्मत यथा सम्भव शीघ्र करायी जाए।
श्री टण्डन ने बताया कि पालीटेक्निक चैराहे पर पड़ने वाले 03 स्थानों का सौन्दर्यीकरण एवं वृक्षारोपण, हरियाली की व्यवस्था लखनऊ मेट्रो द्वारा कराया जाएगा। इस हेतु मेट्रो के अधिकारियों ने मंत्री जी को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि मेट्रो का ट्रांस गोमती क्षेत्र में निर्माण होने से समय की बचत होगी व आवागमन में सुविधा होगी।
इस अवसर पर मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव, निदेशक वक्र्स संजय कुमार, ओएसडी ए0आर0 खान, नगर आयुक्त डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पार्षद सर्वश्री अरुण तिवारी, प्रमोद सिंह राजन, राजेश सिंह गब्बर, संजय सिंह राठौर, राम कुमार वर्मा, मनोज अवस्थी, हरिश्चन्द्र लोधी, श्रीमती मिथिलेश चैहान तथा पर्व पार्षद श्री रामचन्द्र चैरसिया, राकेश सिंह, पी0एन0 सिंह और मण्डल अध्यक्ष राकेश मिश्रा, के0के0 जायसवाल सहित अनेक क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।