कंधे की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल अब अपनी चोट से उबर चुके हैं। इस बात का सबूत उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी एक वीडियो पोस्ट करके दिया। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि राहुल नेट पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि वो अब कंधे की चोट से उबर चुके हैं और दोबारा मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए अपने आपको तैयार कर रहे हैं। इस वीडियो में राहुल पूरी लय में दिखाई दे रहे हैं और दिलकश शॉट्स खेल रहे हैं।
राहुल का नेट पर वापस लौटना श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली के लिए यक़ीनन एक अच्छी खबर है। आपको बता दें वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है जहाँ उन्हें 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 1 टी-20 मुकाबला खेलना है। 26 जुलाई से भारत का श्रीलंका दौरा शुरू हो रहा है। इन हालत में अब ऐसा लगता है कि केएल राहुल ने इस दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि राहुल को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा।
Getting fitter by the minute. 💪👊Can't wait to get back out there for India! – Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/V3IV91SEAA
— K L Rahul (@klrahul11) June 30, 2017
अपनी चोट पर अभी कुछ दिनों पहले राहुल ने कहा था “अभी तक ये चोट और उसके बाद का समय शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक व भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा। घर पर बैठकर कुछ न करना निराश करता है। यह मेरे लिए चुनौती है। चोट के कारण टूर्नामेंट में न खेलना, यह खेल व खिलाड़ी के जीवन का अंग है।”