जौनपुर: थाना खेता सरांय व स्वाट टीम द्वारा ग्राम एहतमादपुर के बगीचे से मुठभेड़ के दौरान पांच वाहनचोरों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे/निशादेही पर चोरी की आठ मोटर साइकिलें, एक देशी पिस्टल 32 बोर, एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, चार जीवित, दो खोखा कारतूस, तीन देशी तमंचे 315 बोर 6 जीवित व दो खोखा कारतूस बरामद हुये।
इस सम्बंध में थाना खेतासरांय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कोमल यादव निवासी गुतवन जिवरात थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।
2. बब्लू सिंह निवासी सादीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
3. प्रकाश कुमार गौतम निवासी बेलवी बेलांव थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।
4. राकेश यादव निवासी नेवादा थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर।
5. भोले नाथ गौतम निवासी खैरूद्दीनपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।
बरामदगी
1. चोरी की आठ मोटर साइकिलें।
2. एक देशी पिस्टल 32 बोर ।
3. एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, चार जीवित, दो खोखा कारतूस।
4. तीन देशी तमंचे 315 बोर 6 जीवित व दो खोखा कारतूस ।
