बलिया: थाना बांसडीहरोड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बजहा स्थित काली मंदिर के पास संस्कार भारती सलेमपुर जाते समय कक्षा 12 की छात्रा को चाकू से प्रिन्स तिवारी एवं राजू यादव निवासीगण ग्राम बजहा थाना बांसडीहरोड आदि 5 लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी। इस संबंध में थाना बांसडीहरोड पर मु0अ0सं0 1128/17 धारा 147/148/302/ 354/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर मुख्य अभियुक्त प्रिन्स तिवारी व राजू यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया।
दिनांक 10-08-2017 को अभियुक्त नीरज तिवारी एवं दिनांक 11-08-2017 को कृपाशंकर तिवारी व सोनू तिवारी पुलिस के दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पर जेल भेजे गये। इस प्रकार उक्त घटना के नामजद पाॅचों अभियुक्त वर्तमान में जेल भेजे जा चुके हैं। उक्त घटना के बाद मुख्य अभियुक्त प्रिन्स तिवारी के पिता कृपाशंकर तिवारी( ग्राम प्रधान) द्वारा मृतका के परिजनों को धमकी दिये जाने की शिकायत पर तत्काल पुलिस बल की ड्यिूटी लगा दी गयी है। धमकी दिये जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी बांसडीह द्वारा जाॅच कराये जाने पर धमकी की बात गलत पायी गयी । शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है ।