सहारनपुर: ग्राम रामनगर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर में भीम सेना के द्वारा पुलिस प्रषासन पर जाम लगाकर पथराव कर पुलिस चैकी में तोड़फोड़ करने, आगजनी करने और मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगों से मारपीट कर उनके वाहनों एवं उनके आसपास खडे़ वाहनों में आग लगाने वालों में प्रमुख अभियुक्त ( 12 हजार रूपये का इनामी ) चन्द्रषेखर उर्फ रावण पुत्र गोरधन निवासी गली नं0-2 हरिजन कालोनी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 159/17 धारा 147, 148, 335, 427 भादवि मु0अ0सं0 160/17 धारा 147, 148, 335, 427 भादवि मु0अ0सं0 162/17 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 436, 427 भादवि, व 07 क्रि0लाॅ0ए0 एक्ट व 3/4 लोक सम्प0 क्षति निवा0 अधि0 में दिनांक 08.06.17 को जनपद मेरठ की एसटीएफ व जनपद सहारनपुर की स्वाॅट टीम द्वारा हिमाचल प्रदेष के डलहौजी से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त की सहारनपुर के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में घटित बलवे की घटना में मुख्य भूमिका रही है। अभियुक्त चन्द्रषेखर उर्फ रावण द्वारा सोषल मीडिया पर भड़काऊ, टिप्पणी पोस्ट प्रसारित कर समाज में भ्रान्तियां एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोषिष कर रहा था। भीमआर्मी सेना का संस्थापक चन्द्रषेखर दलितों का हितैषी बनकर हिंसक वारदातों को अंजाम देता है, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा 12 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।