कोलंबियाई स्टार और रियल मेड्रिड के मिडफील्डर जेम्स रोड्रिगुएज अब जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख के लिए खेलते दिखेंगे। इस बात की पुष्टि आज खुद क्लब ने की है।25 वर्षीय इस खिलाड़ी के पीछे मेनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी हाथ धोकर पड़ी थी लेकिन आखिरकार बाज़ी म्यूनिख मार ले गयी।रोड्रिगुएज का अनुबंध एलियंज़ एरीना के साथ सिर्फ दो साल के लिए लोन बेसिस पर है यानी वो 2019 तक म्यूनिख के साथ बने रहेंगे।रियल मेड्रिड के मालिक फ्लोरेंतिनो पेरेज़ तकरीबन 70मिलियन यूरो इस कोलम्बियाई स्टार पर डिमांड कर रहे थे जोकि किसी भी क्लब के लिए असंभव सा लग रहा था। लेकिन बाद में पेरेज़ लोन के आधार पर डील पक्की करने के लिए मान गए।
🇨🇴Colombia captain James Rodriguez has sealed a switch to 🇩🇪Bayern Munich
More info 👉 https://t.co/Z5fuk7ofME pic.twitter.com/iYJKRuSjbF— FIFA.com (@FIFAcom) July 11, 2017
बॉयर्न म्यूनिख के चेयरमैन कार्ल-हेंज़ रम्मेनिग्गे ने कहा है कि ” हमें बेहद ख़ुशी हो रही है कि हम ये डील पक्की करने में कामयाब रहे .कोच कार्लो एन्सेलोट्टी की बड़ी चाहत थी कि रोड्रिगुएज म्यूनिख टीम में आये। इससे पहले दोनों रियल मेड्रिड में थे और दोनों के बीच काफी अच्छी तालमेल भी है।
गौरतलब है कि साल 2014 में जेम्स का मोनाको से रियल मेड्रिड में ट्रांसफर हुआ था और वह साल इस नौजवान खिलाड़ी के लिए काफी अच्छा रहा था। खासकर फीफा वर्ल्ड कप 2014 में, जहाँ उन्होंने छह गोल भी दागे थे। हालाँकि टीम को क़्वार्टरफईनल से आगे नहीं ले जा सके लेकिन उन्हें गोल्डन बूट अवार्ड जरूर मिला था।
आपको बता दें, जब तक कार्लो एन्सेलोट्टी रियल मेड्रिड के मैनेजर थे, तब तक उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन बीते एक साल में जिदाने की कोचिंग में उन्हें सिर्फ 33 बार ही मैदान पर उतरने का मौका मिला जिसमे उन्होंने सिर्फ 11 गोल ही दाग पाये।
कल शाम को ही बायर्न म्यूनिख ने प्री-सीजन एशिया टूर के लिए टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है। आशा है कि रोड्रिगुएज जल्द ही टीम का हिस्सा बनकर सफर और मैच का आनंद ले सकेंगे।