मुंबई: कई टीवी स्टार्स है जिनका उनकी भाग्य ने कभी साथ दिया तो जमकर दिया व कभी साथ छोड़ा तो फिर छोड़ ही दिया. जी हाँ ऐसे ही रहें टीवी के कॉमेडियन स्टार कपिल शर्मा जिनका समय पहले बहुत ज्यादा अच्छा रहा लेकिन धीरे धीरे वो फ्लॉप होते गए व टीआरपी की लिस्ट से भी बाहर निकल गए.
यहाँ तक की उनका शो द कपिल शर्मा व उनकी मूवी फिरंगी दोनों ही फ्लॉप रहीं व उनका करियर डूबने लगा. ऐसे में अब अपने करियर को बचाने के लिए व दर्शको को एंटरटेन करने के लिए कपिल जल्द ही एक गेम शो लाने वाले है जिसमे कॉमन व सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट आएंगे व एक कॉमेडी गेम खेलते नजर आएंगे जो गेम को कॉमेडी के साथ खेलेगा उस जीतने वाले कंटेस्टेंट को टीवी या कार दिया जायेगा. अब कपिल अपने इस नए सुझाव के साथ क्या क्या करते है वो आपको इस शो के आने के बाद ही पता चल पाएगा.
आपको बता दें की ऐसे ही कई यूनिक आइडिया पहले भी कई स्टार्स लेकर आए थे जो फ्लॉप हो चुके है जैसे अनुपम खेर व मनीषा कोइराला ये दोनों 2000 में एक शो लेकर आए थे जो फ्लॉप रहा था. उसके बाद जीते छप्पड़ फाड़ नाम का एक टीवी शो आया था जो गोविंदा द्वारा होस्ट किया था व फ्लॉप रहा था. विवाह एक संबंध बनाने वाले शो को होस्ट करने वाली माधुरी दीक्षित का शो भी फ्लॉप रहा था. वर्ष 2008 में किंग खान एक शो लेकर आए थे लेकिन वो भी फ्लॉप रहा उसके बाद परफेक्ट ब्राइड नाम का एक शो भी आया था जिसमे सही दुल्हा व दुल्हन खोजने की तलाश होती थी लेकिन यह शो फ्लॉप हो गया.
I Watch