नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस चेलमेश्वर ने अपनी ही विदाई समारोह में शामिल होने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुचाबिक जस्टिस चेलमेश्वर ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से आयोजित फेयरवेल प्रोग्राम में आने से इनकार कर दिया है। जस्टिस चेलमेश्वर 10 अक्टूबर 2011 से ही बतौर जज, सुप्रीम कोर्ट में काम कर रहे हैं और 22 जून को रिटायर होने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा है कि वो व्यक्तिगत कारणों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के विक्रांत यादव ने मीडिया को बताया कि जस्टिस चेलमेश्वर ने फेयरवेल प्रोग्राम में आने से इंकार कर दिया है।
जस्टिस चेलमेश्वर के साथ अन्य तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों ने बीते 12 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में हड़कंप मचा दिया था। ये स्वतंत्र भारत के इतिहास में अपनी तरह की पहली घटना थी जब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का सहारा लिया था। जस्टिस चेलमेश्वर के साथ उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकूर, और जस्टिस कुरियन जोसेफ भी शामिल थे।
oneindia