जयपुर: भरतपुर और धौलपुर में जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन के कारण अलवर-मथुरा तथा बांदीकुई-आगरा रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि आंदोलन के चलते नौ सवारी गाडियों को रद्द किया गया, तीन सवारी गाडियों को आंशिक रद्द किया गया और दो सवारी गाडियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जयपुर-इलाहाबाद, अजमेर-आगरा फोर्ट, आगरा फोर्ट-अजमेर, मथुरा जंक्शन-अलवर, अलवर-मथुरा जंक्शन, बांदीकुई-बरेली, ईदगाह-बांदीकुई, बांदीकुई ईदगाह, आगरा फोर्ट-जयपुर एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया। वहीं गाडी संख्या 12403, इलाहाबाद-जयपुर को मथुरा जंक्शन तक संचालित किया गया है। गाडी संख्या 51791, मथुरा जंक्शन-भिवानी मथुरा जंक्शन से आज प्रस्थान करने वाली है उसे अलवर से संचालित किया जाएगा। यह एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन-अलवर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाडी संख्या 54462 बरेली-बांदीकुई बरेली से कल 22 जून को प्रस्थान करेगी और रेल सेवा आगरा फोर्ट तक संचालित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 12988 और गाडी संख्या 14864 के मार्गो में परिवर्तन किया गया है।