फास्टैग चिप आपका टाइम बचाएगी और ईंधन की भी बचत कराएगी। बस इस चिप को वाहन पर लगाना है। टोल प्लाजा में कैमरा इस चिप को स्केन कर लेगा और आप सुगमता से आगे निकल जाएंगे। इसमें आपको अलग लेन मिलेगी। इससे आपका समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। यह मोबाइल रिचार्ज की तरह रिचार्ज होगी। एक बार टोल से गुजरने से आपके अकाउंट से पैसे चार्ज कर लिए जाएंगे। इस प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा पर आप जाम से बच जाएंगे। यह चिप सरकारी और प्राइवेट बैंकों की ओर उपलब्ध कराई जाती हैंं।
राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लेन शुरू कर दी गई है। वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी हो इसके लिए टोल प्लाजा के दोनों साइड 500 मीटर पहले साइन बोर्ड लगा दिए हैं। फास्टैग वाहनों के फ्रंट शीशे पर फिक्स रहता है। इस चिप के स्केन होने पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी।
चिप इस तरह करेगी काम
जैसे ही वाहन टोल काउंटर के पास पहुंचता है उसका भुगतान ऑटोमेटिक हो जाएगा। फास्टैग चिप एक मोबाइल सिम की तरह चिप होगी, जो बैंकों और साझा सेवा केंद्रों के जरिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध है। वाहन पर लगी फास्टैग चिप टोल प्लाजा के नजदीक आते ही वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगी और वाहन का निर्धारित टोल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कट जाएगा इसका फायदा यह होता है कि इसे आप अपने मोबाइल फोन की तरह इसे रिचार्ज करवा सकते हैं। इस फास्टैग के माध्यम से कार या अन्य चार पहिया वाहन की पहचान हो जाएगी। यह फास्टैग चिप लाइफ टाइम वैलिड होगी।
khaskhabar