जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर आज रात 12 बजे संसंद में तमाम बड़े नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में लागू हो जाएगा। आजादी के बाद से ऐसा पहली बार होगा जब किसी कानून को पारित कराने के लिए रात 12 बजे सत्र बुलाया जा रहा है। इस सत्र का आयोजन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की उपस्थिति में किया जाएगा। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस आयोजन में हिस्सा लेने से इंकार करते हुए इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है। जीएसटी के लागू होने के बाद से पूरे देश में एक कर व्यवस्था लागू हो जाएगी। आइए अब हम आपको बताते हैं जीएसटी से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु जिसके बाद आप समझ सकेंगे कि पूरे देश में एक कर व्यवस्था का आम जनता पर क्या असर पड़ेगा।
कौन सी सेवाएं होंगी सस्ती
मूवी टिकट, नाटक देखना और रेस्तरां में खाना खाने के लिए अब कम कीमत चुकानी होगी। जीएसटी आने से दुपहिया वाहन, एंट्री लेवल सेडान और एसयूवी कारों की कीमत भी कम हो जाएगी। टेलिविजन, वॉशिंग मशीन और स्टोव की कीमतों में 2-3 फीसदी की कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।
कौन सी सेवाएं होंगी महंगी
मोबाइल बिल, लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी का रिन्यूअल प्रीमियम, बैंकिंग और इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज। इसके अलावा वाईफाई, डीटीएच सेवाएं और ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए भी अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। घर का किराया, इलाज, स्कूल फीस कोरियर सर्विस, मेट्रो और रेल से यात्रा करना भी महंगा होगा। सॉफ्ट ड्रिंक्स, सिगरेट और तंबाकू उत्पाद की कीमतों में इजाफा होगा।
किन वस्तुओं पर लगेगा 5% जीएसटी
मसाले, फिश फिलेट, कॉफी, चाय, स्किम्ड मिल्क पाउडर, ब्रांडेड पनीर, पिज्जा ब्रेड, रस्क, साबूदाना, क्रीम, दवाएं, स्टेंट, लाइफ बोट्स, कोयला, केरोसीन। इन उत्पादों को टैक्स की सबसे निचली दर पर रखा गया है।
किन वस्तुओं पर लगेगा 12% जीएसटी
फ्रोजेन सब्जियां, फ्रोजेन मीट उत्पाद, मक्खन, पैकेज्ड ड्राई फ्रूट्स, एनिमल फैट, भुजिया, नमकीन, आयुर्वेदिक दवाएं, टूथ पाउडर, अगरबत्ती, छाता, सिलाई मशीन, सेल फोन, कलर बुक्स, पिक्चर बुक्स, सेल फोन, सॉस, फ्रूट जूस जैसी चीजों को 12% के स्लैब में रखा गया है।
किन वस्तुओं पर होगा 28% जीएसटी
सेरेमिक टाइल्स, वॉटर हीटर, डिश वॉशर, डियोड्रेंट स्प्रे, एटीएम, वेंडिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, गुड़, कोकोआ रहित चॉकलेट, च्युइंग गम, पान मसाला, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, ऑटोमोबाइल्स, मोटरसाइकल, निजी इस्तेमाल के लिए एयरक्राफ्ट और नौकाविहार, हेयर शैम्पू, शेविंग क्रीम, पेंट, डाई, सनस्क्रीन।