देहरादून: जिलाधिकारी एस0ए0मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान सर्वाधिक शिकयतें/आवेदन राजस्व विभाग, नगर निगम, विद्युत, पेयजल, लो0नि0वि0, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की सामने आयी, जिनका जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक विभाग अपने कार्यालय के मुख्यालय और डिविजन स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/आवेदनों को प्राप्त करने हेतु पंजिका रखे, जिसमें प्राप्त होने वाली शिकायत का प्राप्ति दिनाॅक, निस्तारण का समय और विलम्ब रहने की स्थिति का कारण इत्यादि सभी का स्पष्ट विवरण अंकित हो। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसी शिकायतें जिनका समाधान उनके स्तर पर हो सकता है उसे तत्काल निस्तारित करें, जो अन्य विभागों से संयुक्त रूप से जुड़ी हो उन मामलों पर स्वयं पहल करते हुए सम्बन्धित विभाग के समन्वय से हल करें और नीतिगत मामले व शासन स्तर के आवेदनों को उच्च अधिकारियों के स्तर पर शासन को समय से प्रेषित करें। इस दौरान कुल 33 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट (आई.ए.एस.) मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जी0एस0 रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व वीर सिंह बुदियाल सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।