मेड्रिड: स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने जेनेवा ओपन के पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उनके प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के रोजेरियो दुत्रा सिल्वा पहले सेट के दौरान रिटायर हो गए, जिसके चलते वावरिंका को क्वार्टर फाइनल का टिकट मिला।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, ब्राजील के खिलाड़ी 26वें मिनट में कोर्ट पर गिर गए और अपने दाहिने टखने में चोट लगा बैठे। वावरिंका को जब पता चला कि उनके विपक्षी खिलाड़ी चोटिल हैं तो वह तुरंत उनके पास गए और दुत्रा को देखने लगीं।
दुत्रा कुछ देर कोर्ट पर रहे लेकिन इसके बाद फैसला किया गया कि उनका कोर्ट पर रहना खतरनाक होगा। क्वार्टर फाइनल में वावरिंका का सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।