मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज ‘एमटीवी सुपर फाइट लीग’ के ग्रैंड फिनाले में मिक्सड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) टीम दिल्ली हीरोज को आहार संबंधी सलाह दे रही हैं। दिल्ली हीरोज का मुकाबला सलीम सुलेमान की टीम यूपी नवाब से होगा।
जैकलिन ने कहा, “जब आप एमएमए फाइटर हैं तो आहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अब हम फिनाले में हैं। यह एक बड़ा पहलू है। चूंकि बहुत सारे भारतीय एमएमए फाइर्ट्स आहार की कमी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से सात दिन की ‘मिरेकल डाइट’ नामक विशेष डाइट तैयार की गई है।”
उन्होंने कहा, “इसमें कार्बोहाइड्रेट, नाइट्रेट से युक्त तरल पदार्थ और प्रोटीन पर बहुत ध्यान दिया गया है। एमएमए एक ऐसा खेल है, जो वजन के आधार पर प्रतिस्पर्धा करता है।”
मिक्सड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट का समापन शनिवार को होगा। लीग का दूसरा सत्र 9 फरवरी से शुरू हुआ था।
UPUK Live