टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट के मैदान के बाद अब गायकी की दुनिया में हाथ आज़माते नज़र आएंगे। टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन हमेशा ही दर्शकों को इंटरटेन करते रहे हैं और इस बार भी वह अपनी गायकी की ज़रिये लोगों के दिल में जगह बनाने की कोशिश करते दिखेंगे। हरभजन जिस गाने को गाएंगे उसका म्यूज़िक मिथुन देंगे और ये गाना उन लोगों से प्रेरित होगा जिन्होंने राष्ट्र के हित में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि हरभजन सिंह ने सिंगर बनने के लिए संगीत सिखना शुरू कर दिया है वो रोज़ स्टूडियो में रियाज़ करने जा रहे है और पूरी तरह से रमने की तैयारी कर रहे है। हरभजन सिंह अपने गाने को दिसंबर तक सब लोगों के बीच लेकर आएंगे बताया गया है की इस गाने के बोल आधे हिंदी तो आधे अंग्रेजी में होंगे। सूत्रों की माने तो हरभजन सिंह भविष्य में पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग करते दिखेंगे।