ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड व नार्थ इस्टर्न इलैक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NEEPCO) 23वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की चैस प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी 5-5 अंकों के साथ टीम इवेंट में शीर्ष पर बने हुए हैं। पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में इस चैस प्रतियोगिता को टीएचडीसीआईएल आफीसर्स क्लब, ऋषिकेश में 05 से 08 सितम्बर, 2017 तक आयोजित करा रहा है।
रूरल इलैक्ट्रिीफेकेशन कॉरपोरेशन (REC), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), भी 4-4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। विद्युत मंत्रालय (MOP) 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथा तथा फाइनल राउंड 08.09.2017 को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के व्यक्तिगत वर्ग में मैच अभी चल रहे हैं और इस श्रेणी में कुल 06 मैच खेले जाऐंगे। यह प्रतियोगिता दिल्ली चैस फेडरेशन के प्रतिनिधियों की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की 10 टीमें भाग ले रही हैं। यह टीमें है- विद्युत मंत्रालय (MOP), एनएचपीसी (NHPC),पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), नीपको (NEEPCO), पावर फाईनेंस कॉरपोरेशन (PFC), रूरल इलैक्ट्रिीफेकेशन कॉरपोरेशन (REC),केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), पोस्को (POSOCO),तथा आयोजक टीम-टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) I
इससे पूर्व 05.09.2017 टीएचडीसीआईएल के रसमंजरी प्रागंण में निदेशक (कार्मिक) श्री एस.के. बिस्वास ने स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का ध्वज फहराया तथा प्रतियोगिता के शुभारभं की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (डिजाइन), श्री विजय गोयल, महाप्रबन्धक (कार्मिक/कॉरपोरेट संचार), श्री वीर सिंह, उपमहाप्रबन्धक (कार्मिक व प्रशासन) सहित कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।