ऋषिकेश: ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में भारत के प्रथम गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह द्वारा 31.10.2017 को गंगाभवन प्रागंण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण समारोह में निदेशक (कार्मिक) श्री एस.के. बिश्वास, निदेशक (वित्त) श्री श्रीधर पात्र उपस्थित रहे।
अधिशासी निदेशक (ओ एंड एम.एस.) श्री एच.एल. अरोड़ा, मुख्य महाप्रबन्धक (सामाजिक व पर्यावरण) श्री एच.एल. भारज, महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन/कॉरपोरेट संचार) श्री विजय गोयल, महाप्रबन्धक (कॉरपोरेट नियोजन) श्री वी.के. बड़ोनी, महाप्रबन्धक (वित्त) श्री जे. बेहरा, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री एच.वधवा सहित अन्य अनेक वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे तथा शपथ ली।
राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान कॉरपोरेशन में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें टी.ई.एस. विद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों के लिए “रन फॉर यूनिटी ” “सुरक्षा गार्ड द्वारा मार्च पास्ट” तथा कर्मचारियों व टी.ई.एस. विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए “डाक्यूमेट्री फिल्म का प्रस्तुतीकरण” है
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।