अगर आप भी अभी तक ट्विटर पर 140 कैरेक्टर लिमिट होने के कारण अपनी पूरी बात नहीं कह पा रहे थे तो आपके लिए बड़ी खबर है। ट्विटर ने अब ट्वीट के 140 कैरेक्टर की लिमिट को खत्म कर दिया है। अब आप दिल खोल कर 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं। बता दें कि सितंबर से ही ट्वि्टर इस फीचर की टेस्टिंग कुछ यूजर्स के साथ कर रहा था, लेकिन अब इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हमने सितंबर महीने में 140 कैरेक्टर वाली लिमिट को बढ़ाने की प्लानिंग की, ताकि दुनिया के तमाम यूजर्स ट्वीट के जरिए अपनी पूरी बात अपने दुनिया के सामने रख सकें। करीब 45 दिन तक इस फीचर की टेस्टिंग के बाद हमें खुशी हो रही है कि हमने इस अब आम यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। अब आपलोग 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं।’
बता दें कि ट्विटर के इस फीचर के आने से ठीक एक दिन पहले जर्मनी के दो युवकों ने 35 हजार कैरेक्टर में ट्वीट किया था जिसके बाद उनके अकाउंट्स को कुछ देर के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही ट्विटर ने इस बग को अब फिक्स कर लिया है।