देहरादून: रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने राश्ट्रीय संगठन मंत्री से मुलाकातकर मेडिकल कालेज षुरू करने के लिए सहयोग मांगा। श्री ठुकराल ने राश्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेट करते हुये कहा कि रूद्रपुर षहर जिला मुख्यालय में आबादी की तादात बढ़ती जा रही है। जिस कारण मेडिकल षिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, रूद्रपुर षहर में मेडिकल की नींव रखी जा चुकी है, लेकिन मेडिकल कालेज षुरू नही हो पा रहा है, जिसकी मांग लम्बें अरसे से चली आ रही है, पिछली सरकारों में भी मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग की जा चुकी है। रूद्रपुर षहर में मेडिकल कालेज षुरू करना आवष्यक है, जिसके खुलने से रूद्रपुर के साथ सम्पूर्ण जिले के अलावा कुमांऊ के सभी जनपद लाभान्वित होंगे। श्री ठुकराल ने उन्हें बताया कि वह लगातार विधानभा में मेडिकल कालेज षुरू करने की मांग उठा रहें है। श्री ठुकराल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से भी मेडिकल कालेज षुरू करने की मांग कर चुके है, उनके द्वारा भी उन्हें आष्वाष्त किया गया है, और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडड़ा से भी मुलाकात कर केन्द्र सरकार का सहयोग मांग चुके है। उन्होंने कहा कि जब मेडिकल कालेज षुरू नही हो जाता तब तक वह अपना प्रयास नही छोड़ेगे।