मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में कई सुपरहिट गीत देने वाले सिंगर हिमेश रेशमिया इन दिनों रियलिटी शो में जज के तौर पर देखे जाते हैं. खबरों की मानें तो अपनी पत्नी कोमल से तलाक लेने के बाद हिमेश आजकल सोनिया कपूर के साथ नजर आते हैं. ऐसी भी खबर है कि हिमेश ने सोनिया की वजह से तलाक लिया था और दोनों काफी समय से लिवइन में रह रहे हैं.
यहां तक कि उनका बेटा स्वयंम सोनिया के काफी करीब है और दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है. सोनिया अक्सर हिमेश के साथ लाइव शो और रिकॉर्डिंग में देखी जाती हैं.
बता दें कि हिमेश ने कोमल के साथ अपनी 22 साल की शादी को खत्म कर लिया था. तलाक के बारे में बात करते हुए हिमेश ने कहा- कई बार जिंदगी में आपसी इज्जत और हमारे रिश्ते के प्रति सम्मान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. मैंने और कोमल ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है. दोनों परिवार इस निर्णय का सम्मान करते हैं और कोमल हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा बनी रहेंगी और मैं हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहूंगा. कोमल ने भी हिमेश के यही बात दोहराई थी.