औरैया: थाना फफूॅद क्षेत्रान्तर्गत पुरवा निवासी श्री प्रमोद बाथम द्वारा थाना फफूॅद पर लिखित सूचना दी गयी कि झाड़-फूॅंक करने वाला तांत्रिक पे्रमचन्द कथित निवासी तिरवाॅं कन्नौज विगत 03 दिन से उनके घर पर आकर रूका था। रात्रि में उक्त तांत्रिक द्वारा उनके पुत्र बिमल उम्र 06 वर्ष को अगवा कर उसकी हत्या करके शव को गाॅंव के पास स्थित रेलवे लाईन पर फेंककर फरार हो गया। प्रातः मृतक बच्चे का शव रेलवे लाईन पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।
उल्लेखनीय है कि उक्त तांत्रिक पूर्व में भी प्रमोद बाथम के घर आता-जाता था एवं अपने को तिरवाॅं, कन्नौज का निवासी बताता था। इस संबंध