नोएडा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान आज भाजपा के नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने किया।
उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से अनुरोध किया कि वे 15 अगस्त (राष्ट्रीय पर्व) का दिन हर्षोल्लास के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि जो लोग देश की आजादी के लिए शहीद हुए उन्हें हम नमन करते हैं। विधायक ने कहा कि हमारे देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों के साहस को भी हम सलाम करते हैं।
यह यात्रा नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 से शुरू होकर सेक्टर-12/12, 55, 56, 33, 34 होते हुए सेक्टर-72 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर पर संपन्न हुई। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में नौजवान, बुजुर्ग व महिलाओं ने भाग लिया। यह यात्रा मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकाली गयी।