गाजीपुर: थाना सैदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महमूदपुर हथिनी निवासी श्री मुसाफिर यादव से बैंक से पैसा निकालकर जाते समय ग्राम नसीरपुर पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा 5 लाख रूपये लूट लिये गये थे, जिसके संबंध में थाना सैदपुर पर मु0अ0सं0 695/17 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनाक 31-03-2017 को थाना सैदपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर औड़िहार तिराहे के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के चार लाख रूपये, दो तमंचे 315 बोर, 2 जीवित कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, जीवित कारतूस, दो मोटर साइकिलें, 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि बैंक से पैसा निकालने वालों की निगरानी करते हैं और उनका पीछा करके लूट लेते हैं। उक्त लूट की घटना को कारित करते हुए वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर की कई लूट की घटनाओं को कारित करना बताया। इस संबंध में थाना सैदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-महेन्द्र प्रताप गौतम निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी ।
2-राजभवन यादव निवासी ग्राम परानापुर थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी ।
3-अमजद अंसारी निवासी ग्राम परानापुर थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी ।
बरामदगी
1-लूट के चार लाख रूपये
2-दो तमंचे 315 बोर, 2 जीवित कारतूस
3-एक तमंचा 12 बोर, जीवित कारतूस
4-दो मोटर साइकिलें
5-3 मोबाइल फोन