सम्भल: थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भवानीपुर निवासी श्री सुरेश यादव उम्र करीब 24 वर्ष अपने पिता धर्मपाल के साथ घर पर सो रहे थे, तभी रौदास यादव पुत्र रामभरोसे यादव निवासी दोहरी थाना सहसवान जनपद बदायूॅ अपने तीन अज्ञात साथियो के साथ आकर गोली मार कर फरार हो गये जिससे सुरेश यादव की मृत्यु हो गयी तथा धर्मपाल घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।
इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।