अलीगढ़: थाना गांधीपार्क क्षेत्रान्तर्गत सरायं बैरागी निवासी श्री वसीम उम्र 28 वर्ष व श्री आशु उम्र 22 वर्ष पुत्रगण की रेलवे रोड अफसरा सिनेमा के पास सुरेश आदि तीन लोगांे द्वारा आपसी कहासुनी में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।
इस संबंध में थाना गांधीपार्क पर मु0अ0सं0 415/17 धारा 302/506 भादवि बनाम सुरेश आदि तीन व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।